ट्रक आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार पलट गया

 

देहरादून के पटेल नगर इलाके के मोहब्बेवाला में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आशारोड़ी की तरफ से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने पहले खड़ी गाड़ियों में टक्कर मारी और आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे स्थित दुकानों में जाकर पलट गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पटेल नगर पुलिस और सीपीयू की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर घायल लोगों को अस्पताल भेजा। हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है और ट्रक हटाने के लिए हाइड्रा क्रेन की व्यवस्था की गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब मोहब्बेवाला चौक पर अन्य छोटी गाड़ियां जाम में खड़ी थीं। इसी दौरान आशारोड़ी की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कार, ट्रक और ऑटो समेत कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ सड़क किनारे स्थित दुकानों में घुस गया। दुर्घटना के कारण ट्रक की डीजल टंकी फट गई और डीजल रिसाव शुरू हो गया। फायर ब्रिगेड को बुलाकर लीक रोकने की कोशिश की गई। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य वाहनों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *