बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त,  मां व बेटे समेत 5 की मौत 

 

चंपावत के लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाघधार के पास शादी से लौट रही बुलेरो खाई मे गिर गयी जिसमे 5 लोगों की मौत हो गयी। घटना गुरुवार देर रात की है। पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई हुई थी। बारात दुल्हन लेकर वापस लौट रही थी। वापसी में देर रात लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाघधार के पास बारात के काफिले का एक वाहन बोलेरो वाहन यूके 04 tb 2074 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देर रात लगभग ढाई बजे हुई घटना के बाद घायलों का रेस्क्यू कर देर रात लोहाघाट थाना पुलिस, फायर कर्मियों और एसडीआरएफ जवानों द्वारा घायलों को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। रेस्क्यू टीम ने सुबह के समय सभी मृतकों के शवों को खाई से निकाला। दुर्घटना में माँ बेटे सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे से विवाह की खुशियां शोक में बदल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *