उत्तरकाशी, डीएम पहुंचे तहसील चिन्यालीसौड़ के निरीक्षण पर, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण की कही बात

 

डीएम प्रशांत आर्य ने चिन्यालीसौड़ तहसील के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता, भवन की समग्र स्थिति और भविष्य में सरकारी कामकाज के लिए इसकी तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने तहसील कार्यालय के कामकाज का भी निरीक्षण किया। डीएम ने तहसील अंतर्गत कानूनगो और पटवारियों की वर्तमान स्थिति भी जानी और सभी को बी.एन.एस.एस के प्रशिक्षण दिए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा अंश निर्धारण संबंधी समस्याओं को भी जाना।
उधर थाना धरासू के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रांगण,अभिलेखों, मालखाना,थाना डायरी, शस्त्रागार सहित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। डीएम ने थाने में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान, समयबद्ध कार्रवाई और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में रिकॉर्ड के व्यवस्थित रख-रखाव तथा महिला सहायता कक्ष के समुचित संचालन पर विशेष जोर दिया। डीएम ने गंभीर अपराधिक मामलों, मादक पदार्थों से संबंधित एवं साइबर सुरक्षा से जुड़े मामलों की अद्यतन जानकारी ली। डीएम ने राजस्व ग्रामों के दस्तावेज संबंधित अभिलेख पुलिस कार्यालयों में देने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या या शिकायत के लिए निःसंकोच संबंधित थाने या जिला प्रशासन से संपर्क करें।
उधर डीएम ने ब्लॉक मुख्यालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सभी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जाए।ब्लॉक निरीक्षण पर डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क का गठन करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *