रिटायर्ड प्रोफेसर से साढ़े सात लाख की ठगी, ऑन लाइन जॉब दिलाने के नाम पर

 

ऑन लाइन जॉब दिलाने के नाम पर एक रिटायर्ड प्रोफेसर से करीब साढ़े सात लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र रुद्रपुर में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह पाल पुत्र ब्रह्मादीन पाल, निवासी एलायंस सिटी रुद्रपुर, जो पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से जून 2025 में प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, ऑनलाइन जॉब की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने युनाईटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रोजेक्ट मैनेजर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पीड़ित ने बताया कि 8 अगस्त 2025 को उनकी ईमेल आईडी पर उनसे कई दस्तावेज मांगे गए, जो उन्होंने उपलब्ध करा दिए। इसके बाद हांगकांग में कार्यरत बताकर एक व्यक्ति द्वारा उनसे संपर्क किया गया। पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने आवास और वीजा प्रक्रिया के नाम पर पहले 4200 यूएसडी और बाद में 4700 यूएसडी एक चीनी बैंक खाते में जमा कराने को कहा। महेंद्र सिंह पाल ने पंजाब नेशनल बैंक, पंतनगर स्थित अपने खाते से कुल 8900 यूएसडी लगभग साढ़े सात लाख रुपये दिए और खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद न तो वर्क वीजा मिला और न ही कोई आवश्यक दस्तावेज। जब लगातार टालमटोल की जाने लगी तो उन्हें ठगी का संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कंप्यूटर संसाधनों का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय संस्था का झांसा देकर संदिग्ध खातों में भारी रकम ट्रांसफर कराई गई। उन्होंने पुलिस से ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *