उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) सप्ताह के अंतर्गत जहाँ विभिन्न सरकारी स्टाल लगे हैं वहीं इन्ही के बीच पुस्तकों का मेला भी लगा है। यहाँ मौजूद पुस्तकों का संकलन पाठकों को भा रहा है। पुस्तकों के संकलन में उत्तराखंड साहित्य, विश्व साहित्य,चिल्ड्रन बुक,विभिन्न विषयों की पुस्तकों समेत ऐसी भी ओल्ड बुक्स मौजूद हैं जिनका अब प्रकाशन बंद हो चुका है।
पुस्तक मेला गणेश-दिनेश पुस्तकालय के सौजन्य से दिनेश भट्ट द्वारा संपादित किया जा रहा है। उन्होंने न्यूज पोस्ट को बातचीत में बताया कि पुरानी व दुर्लभ साहित्य की अधिकांश पुस्तकों में पाठकों को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जबकि अन्य सभी पुस्तकों में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बुक्स के कलेक्शन पर पाठक बेहतर रुचि ले रहे हैं।
