रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रजत जयंती के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल जगदेई कला मंच,सोमेश्वर कला संगम मंच एवं राम कौशल सांस्कृतिक दल ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति की अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बाल विकास विभाग द्वारा भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया और महिलाओं के लिये विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
