नववर्ष की पूर्व संध्या यानि थर्टी फर्स्ट की ड्यूटी का निर्वहन के बाद आज नववर्ष के शुभ अवसर पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी के कोतवाल दिनेश कुमार द्वारा कोतवाली पर नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों हेतु सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। सामूहिक भोज के दौरान कोतवाल द्वारा अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनायें दी गयी, सभी कर्मियों द्वारा सामूहिक भोज का आनंद लेते हुये एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनायें दी गयी। इस उपलक्ष्य में पुलिस कर्मियों द्वारा विश्वनाथ मंदिर परिसर एवं रामलीला मैदान के आसपास बैठे साधु एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भी भोजन करवाया गया । सामूहिक भोज के उपरांत एसएचओ कोतवाली द्वारा सभी अधिकारी,कर्मचारियों को आगमी ड्यूटीयों के सम्बन्ध में भी ब्रीफ किया गया और सभी कर्मियों को अपनी बुरी आदतों का त्याग कर नये साल में मेहनत व लग्न से कार्य करने की सलाह दी गयी।