रामलीला मैदान उत्तरकाशी में रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ। युवा महोत्सव का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिह,एडीएम मुक्ता मिश्र समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी रमेश चौहान ने कहा कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग का है लिहाजा जिस क्षेत्र में युवा रूचि रखते हैं, उसी में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्र भी हैं जिसमें युवा आगे बढ़ सकते हैं।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप ने कहा कि 22 से 31 अक्टूबर के मध्य विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव सम्पन्न होने के उपरांत आज जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में कुल 7 विधायें आयोजित की जा रही है, जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण विज्ञान प्रदर्शनी शामिल हैं।