राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती जनपद में हर्षौल्लास के सााथ मनाई जाएगी। डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि सरदार पटेल भारत के लौह पुरुष तथा एकता और अखंडता के प्रतीक थे उनकी जयंती को जनभागीदारी से जोड़कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इधर जिले में 31 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 के मध्य तीन दिनों तक राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरुकता पदयात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस पर जिला मुख्यालय में होने वाली एकता मार्च, पदयात्रा के आयोजन को लेकर बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मार्च,पद यात्रा रामलीला मैदान से शुरु होकर
अंत मे रामलीला मैदान में सम्पन्न होगी।
