राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिला पंचायत के सदस्यों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षण के सभी सत्रों में प्रतिभाग का भी आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में पंचायती राज संसोधन अधिनियम,आपदा प्रबंधन, डीपीडीपी को लेकर जानकारी दी जाएगी।
