हरिद्वार मर्डर केस, पुलिस ने किया खुलासा, ड्रग्स व अवैध संबंध थी बडी वजह

 

हरिद्वार में कुछ दिन पहले एक महिला की जली हुई लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली थी। पुलिस ने इस मर्डर केस का पर्दाफाश कर बड़ा खुलासा किया है। मृतका की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त ट्रक ड्राइवर सलमान और महिला ड्रग तस्कर मेहरुन्निसा को गिरफ्तार किया है। जांच से पता चला है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों और ड्रग्स के विवाद को लेकर की गई थी। पुलिस के अनुसार मृतका सीमा खातून का ट्रक ड्राइवर सलमान से अवैध संबंध था। सीमा, सलमान पर किसी और लड़की से शादी न करने का दबाव डाल रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
सलमान इस रिश्ते से छुटकारा पाना चाहता था, लेकिन सीमा उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। इसी तनाव ने इस रिश्ते को खतरनाक मोड़ पर पहुंचा दिया।
इस केस में गिरफ्तार दूसरी आरोपी मेहरुन्निसा पेशे से ड्रग सप्लायर बताई जा रही है। पुलिस जांच में पता चला कि सलमान ड्रग्स का आदी था और मेहरुन्निसा ही उसे नशा सप्लाई करती थी। मेहरुन्निसा को शक था कि सीमा खातून ने उसके बेटे को पुलिस द्वारा जेल भिजवाया था, जिसके चलते वह सीमा से गहरी रंजिश रखती थी। इसी नफरत के चलते उसने सलमान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने मिलकर सीमा खातून की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के समय सलमान ने सीमा का गला दबाया, जबकि मेहरुन्निसा ने उसके पैर पकड़े ताकि वह विरोध न कर सके।
हत्या के बाद दोनों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और फरार हो गए।
हरिद्वार पुलिस की टीम ने जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। दोनों पर धारा 302 (हत्या) और साक्ष्य मिटाने की कोशिश के तहत अब जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस केस में ड्रग्स नेटवर्क की भी जांच की जा रही है ताकि गिरोह में संलिप्त अन्य को पकड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *