उधमसिंहनगर के रुद्रपुर मे मुख्य बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उल्लू को देखने उमड़ पड़ी। सुबह करीब सात बजे मां लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू अचानक उड़ता हुआ मंदिर परिसर में आ गया और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष आकर बैठ गया और देर सायं तक वहीं पर बैठा रहा। इसकी भनक लगते ही भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा सामग्री लेकर मंदिर की ओर दौड़ पड़े और उन्होंने उस उल्लू के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के पंडित नवीन शास्त्री ने बताया कि दीपावली के पर्व के दौरान मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू का मंदिर में आना और उसका मां लक्ष्मी के चरणों में बैठ जाना एक अद्भुत दैवीय चमत्कार है। ऐसे दृश्य की सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।