अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस ने कार्यवाही की है। पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत 2 लाख के करीब बताई जा रही के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये गत रात्रि में लीसा डिपो मोड पुरोला से सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह ग्राम देवजानी ,मोरी जिला उत्तरकाशी नामक युवक को एक किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। युवक द्वारा पुछताछ में बताया गया कि वह चरस को खुद तैयार कर देहरादून में उचित दाम पर बेचने ले जा रहा था।
उक्त अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अक्षुरानी प्रभारी चौकी बाजार पुरोला ,हे0का0 प्रवीण राणा
,का0 रणवीर राय व एसओजी की टीम शामिल रही।