धराली/हर्षिल(उत्तरकाशी)
डीएम प्रशांत आर्य धराली, हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा के बाद से ही लगातार कैंप किये हुए है। डीएम प्रभावितों को दी जाने वाली सुविधाओं और सहायता की स्वयं निगरानी कर रहे है। डीएम आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थापित किए गए राहत शिविरों का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं तथा प्रभावितों को भोजन, पेयजल, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
हर्षिल धराली से आपदा प्रभावितों को निकालकर मातली और चिन्यालीसौड़ हेली के माध्यम से पहुंचाया जा रहा हैं जहां से सभी को उनके गंतव्यों तक पहुंचने का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। डीएम ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द आपदा से हुई क्षति का आकलन करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा हैं। इसमें फसलों, घरों और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का विस्तृत विवरण शामिल होगा। डीएम द्वारा हर्षिल धराली क्षेत्र में स्वयं राहत बचाव कार्य की कमान संभाली हुई है।डीएम ने कहा है कि प्रशासन बिजली,पानी , स्वास्थ्य , सड़क और संचार सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर से कार्य कर रहा है और इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है।