डीएम प्रशांत आर्य ने हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश जन- जन तक पहुंचने के उद्देश्य से विभिन्न वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी क्रम में डीएम ने
पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल से मुलाकात की और उनके द्वारा विकसित किए गए श्याम स्मृति वन का अवलोकन कर पौधारोपण किया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल के द्वारा वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा सभी को उनके वृक्षों और पर्यावरण के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने को कहा।
इस दौरान सीडीओ एस.एल. सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, समेत अनेक लोग मौजूद थे।