एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, नेपाल सीमा से 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

 

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस और STF ने करीब 10.23 करोड़ रुपये मूल्य की MDMA (मेथएम्फेटामीन) ड्रग्स बरामद की है। इस दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है। शनिवार, 12 जुलाई को नेपाल सीमा से सटे गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर (टनकपुर) पर चेकिंग अभियान के दौरान महिला ईशा (22 वर्ष), पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा (चंपावत)को पुलिस टीम ने काले पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में नहर की ओर भागते हुए देखा। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, सुश्री वंदना वर्मा की उपस्थिति में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में MDMA (मौली/एक्स्टसी) 5.688 किलोग्राम MDMA बरामद की गई। महिला ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून को पिथौरागढ़ से लाया गया था। दोनों वर्तमान में ठाणे (मुंबई) में दर्ज NDPS केस में वांछित हैं। महिला को मादक पदार्थ नहर में नष्ट करने का निर्देश मिला था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। महिला से बरामद ड्रग्स की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹10,23,84,000/- आंकी गयी है। महिला के खिलाफ थाना बनबसा में NDPS Act की धारा 8/21/22 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। महिला के पति राहुल कुमार और सहयोगी कुनाल कोहली की गिरफ्तारी की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा मामले मे नेपाल और अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क (विशेषकर नाइजीरियाई गिरोह) की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
उधर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इस पुलिस टीम को ₹50,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *