डीएम सविन बंसल बोले, जन समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता, चार घंटे के जनता दर्शन में 174 शिकायतों में लिया सख्त निर्णय

 

मुख्यमंत्री के जन सेवा को समर्पित संकल्प के तहत डीएम सविन बंसल हर सोमवार को जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का निराकरण करने में जुटे है। सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 174 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का डीएम ने मौके पर निराकरण किया और अधिकारियों को विभागीय स्तर की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान फरियादियों ने भूमि एवं घरेलू विवाद, सड़क, शिक्षा, पेयजल, अवैध खनन, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।
जनता दर्शन में भूमि पर कब्जाने की शिकायतों पर डीएम ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को सख्त एक्शन के निर्देश दिए। नत्थनपुर निवासी महिला पुष्पा देवी के साथ मारपीट कर पैतृक सम्पत्ति कब्जाने की शिकायतों पर डीएम उक्त प्ररकण पर पूर्व पारित आदेशों पर तहसीलदार, एसओ नेहरूकालोनी को नियमानुसार कब्जा दिलाने के सख्त निर्देश दिए। डोईवाला निवासी सतपाल सिंह की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा की शिकायत पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को एसीजे तृतीय में विचाराधीन प्रकरण वाद को यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की। झण्डू मौहल्ला झाझरा निवासी गरीब महिला, जिनके पति की चकशाह नगर में 4 दुकानें है किरायेदारों द्वारा किराया नही दिया जा रहा है तथा अवैध रूप दुकाने कब्जाई जा रही हैं। जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण को सिविल न्यायालय में वाद योजित करने सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने को पत्र प्रेषित किया। नेमी रोड निवासी दुखियारी माता ने अपनी बिटिया की हायर शिक्षा को लेकर डीएम के सम्मुख आंसु छलकाते हुए अपना दर्द बताया जिस पर डीएम ने नंदा-सुनंदा योजना के माध्यम से बिटिया को एमसीए की पढाई हेतु अच्छे शैक्षिक संस्थान में एडिमिशन कराने की कार्यवाही की जिस पर बालिका प्राची सिंह एवं उसकी माता ने डीएम एवं उनकी कोर टीम का आभार व्यक्त किया। पेयजल की समस्या को लेकर 10 वर्षों से भटक रहे बंजारावाला निवासी वी.डी. नैथानी की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया और जल संस्थान के अधिकारियों ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। वहीं आर्थिक सहायता को भटक रही नालापानी निवासी महिला केशर को स्वरोजगार सेवायोजित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। 83 वर्षीय बुजर्ग महिला सावित्री देवी जिनके पुत्र की मृत्यु हो गई है को एसडीएम कोर्ट द्वारा पूर्व 10 हजार प्रतिमाह भरणपोषण देने के आदेश उनकी पुत्रवधु को दिए गए थे, पुत्रवधु द्वारा बजुर्ग महिला को भरणपोषण न दिये जाने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को पूर्व में किये गए कोर्ट के आदेशों का अनुपालन कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डालनवाला में चन्दर रोड में दीवार को मूलस्वरूप में निर्माण किये जाने मांग पर डीएम से शिकायत की गई जिस पर डीएम ने एमडीडीए के अधिकारियों से कारण पूछा जिस पर एमडीडीए के अधिकारियों ने 1 माह का समय मांगा। क्षेत्रवासियों की वर्षो से लम्बित दीवार निर्माण कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश एमडीडीए के अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा तमाम अन्य शिकायतों का भी मौके पर निस्तारण किया गया।
जनता दर्शन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *