उत्तरकाशी व टिहरी की पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम ने
दोनों जिलों की सीमा पर स्थित गांव सिरा के टिपरा तोक में छापेमारी कर करीब 0.5 हेक्टेयर (25 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया। पुलिस व राजस्व टीम में
प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह मान, रा0 उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह बनगांव दशगी क्षेत्र,रा0 उपनिरीक्षक विकास सेमवाल रमौली दसगी क्षेत्र तथा थाना धरासू,थाना छाम की टीम शामिल रही।
