डुंडा के हिटाणु में लगाए हॉट मिक्स प्लांट का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस बीच प्लांट से निकलने वाले मैटेरियल की सप्लाई में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीण नवनीत उनियाल के नेतृत्व में कुछ ग्रामीण लोगों के द्वारा डुण्डा हिटाणू हॉट मिक्स प्लांट में गंगोत्री हाईवे की मरम्मत हेतु मरम्मत सामग्री डामर ले जा रहे बीआरओ के वाहनों को रोककर सरकारी कार्य को बाधित किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व बार्डर रोड की मरम्मत का कार्य बीआरओ की देखरेख मे किया जा रहा है उपरोक्त लोगों द्वारा सडक निर्माण के लिये ले जाया जाने वाले मरम्मत सामग्री डामर के वाहनों को रोक कर चारधाम यात्रा मार्ग के निर्माण मे बाधा उत्पन्न की जा रही थी, जबकि कार्यदायी संस्था द्वारा नियमानुसार लाइसेन्स प्राप्त किया गया है, लाइसेन्स की शर्तो के तहत कार्य किया जा रहा है।पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करने के आरोप में
नवनीत उनियाल पुत्र विश्म्बर,
सुशील घलवान पुत्र सब्बल व
आजाद भूषण पुत्र रामशरण तीनो निवासी हिटाणु उत्तरकाशी
को गिरफ्तार किया है।
