दिव्यांग महिला नीता रानी की बेजान बालवाड़ी डीएम सविन बंसल की मदद से महक उठी, 41 बच्चों का भविष्य संवार रही नीता रानी

 

देहरादून में प्रेमनगर के सुद्वोवाला स्थित मलिन बस्ती में जर्जर हालत में पहुची बालवाड़ी को डीएम सविन बंसल की सहायता से संजीवनी मिल गई है। अब बालवाड़ी फिर से गुलजार हो गईं। जिसका विधिवत् शुभारंभ आज संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने किया। इस अवसर पर बालवाड़ी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति भी दी। संयुक्त मजिस्टेªट ने कहा कि डीएम प्रयासों से आज यह बालवाड़ी फिर से संचालित हो गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है, जिससे हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस बालवाड़ी का उपयोग बच्चों की शिक्षा, महिला साक्षरता एवं महिला कौशल विकास के लिए किया जाएगा जो की बहुत ही अच्छी पहल है।
बालवाड़ी संचालक नीता रानी ने डीएम का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सहायता से आज बालवाड़ी पुनर्जीवित हुई है, इस बालवाड़ी में छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही महिला शिक्षा, महिला कौशल विकास की गतिविधि को बढ़ावा दिया जाएगा। अभी बालवाड़ी में 41 बच्चे हैं,जिनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।
बता दें कि जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम सविन बसंल ने दिव्यांग महिला नीता रानी जो बालवाड़ी में बस्तियों के बच्चों को साक्षर कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है को बालवाड़ी निर्माण हेतु 1 लाख रुपये की सहायता चेक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *