फ्लैट दिलाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी व इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 

गत14 नवम्बर 2024 को कोटद्वार निवासी श्रीमती अर्चना रानी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि वर्ष-2021 में विवेक चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें दिल्ली में फ्लैट दिलाने का सौदा करके 16 लाख की धोखाधड़ी की गई है। उक्त व्यक्ति द्वारा अभी तक न तो फ्लैट दिलाया गया और ना ही पैसा वापस कर रहा है। एसएसपी पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने के निर्देश पर विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही की गई तो अभियुक्त विवेक चतुर्वेदी लगातार पुलिस से बचते हुए अपने ठिकाने बदल रहा था। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त विवेक चतुर्वेदी को कौशांबी,गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक, आरक्षी सतीश शर्मा एवं आरक्षी हरीश कुमार सीआईयू कोटद्वार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *