आज मसूरी पिक्चर प्लेस चौराहा में यातायात के सुगम संचालन हेतु ट्रैफिक लाइट का संचालन शुरू हो गया है। ट्रैफिक लाइट लगने से मसूरी में आवागमन करने वाले वाहनों को सुगमता मिलेगी। डीएम सविन बंसल के अभिनव प्रयास से मसूरी में सटल सेवा का संचालन, सैटेलाइट पार्किंग, गोल्फ कार्ड संचालन, पार्किंग विस्तार, गोल्फ कार्ट पार्किंग, गोल्फ कार्ड संचालन में रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना, मसूरी ट्रैफिक लाइट की स्थापना करना, पिक्चर प्लेस में यातायात का सुविधाजनक संचालन,कंट्रोलिंग हेतु चौक के मध्य पुलिस काउंटर व चबूतरा स्थापित हुआ हैं। डीएम के प्रयास से मसूरी में जनमानस की सुविधा हेतु सटल सेवा, गोल्फ कोर्ट, नगर पालिका परिषद को स्ट्रीट लाइट ठीक करने हेतु कैटल कैचर, स्थानीय निवासियों की मांग पर नगर पालिका परिषद की बस सेवा का संचालन, तथा नगर पालिका परिषद मसूरी को जेसीबी दिलाना भी शामिल है।
डीएम का कहना है कि मसूरी ब्रांड को नाम के अनुरूप ही व्यवस्थित एवं विकसित करने का संकल्प है। जिसमें जनमानस का सहयोग भी महत्वपूर्ण है।