आर्गेनिक ब्यूटी शॉप एवं शैम्पू निर्माण प्रशिक्षण के लिये 25 महिलाओं के बैच का पूर्व विधायक विजयपाल ने किया शुभारंभ

 

उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिला सतत आजीविका को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। उत्तराखंड महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग और इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तरकाशी के सहयोग से ग्राम पंचायत मातली, ब्लॉक डुंडा, उत्तरकाशी में 25 महिलाओं के लिए ऑर्गेनिक ब्यूटी शॉप एवं शैंपू निर्माण का प्रशिक्षण बैच आरंभ किया गया। इसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं, अपनी मेहनत और समर्पण से, इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि “महिलाओं की सफलता ही समाज की शक्ति है।” यह पहल महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आनंद बुटोला, राईका मातली के प्रधानाचार्य संदीप भट्ट, मास्टर ट्रेनर दिनेश डबराल, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर पवित्रा राणा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *