एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंहनगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से करीब् 82 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार किये हैं। पकड़े गये नशा तस्करों से करीब 275 ग्राम स्मैक की गई बरामद की गयी।
मंगलवार देर देर शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्कर वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज जिला बरेली उम्र 34 तथा शेर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली उम्र 21को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाये थे, तथा इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा,रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। तस्करी के धन्धे में लिप्त् आरोपी काफी समय से बरेली, मीरगंज,फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे । एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
उधर एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*
गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप,एसआई विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी,एएसआई जगवीर शरण,
आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी व
थाना पुलभट्टा पुलिस टीम में एसआई हेम चंद तिवारी,
आरक्षी दीपक बिष्ट शामिल रहे।