संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा निकाली गई जनाक्रोश रैली में हुए बवाल के बाद जिले के एसपी एस.पी.श्रीवास्तव ने कहा है कि पथराव की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
एसपी का कहना है कि
प्रशासन द्वारा रैली के लिए रूट दिया गया था और एक निश्चित समय भी मगर उस रुट को छोड़कर जब दूसरे रुट पर जाने की कोशिश की गई तो इस दौरान रोके जाने पर कुछ धक्का-मुक्की हुई फिर पत्थर बाजी हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। एसपी ने कहा कि अब नगर के हालात सामान्य हैं और शांति है।
