एसडीआरएफ मोरी उत्तरकाशी की टीम द्वारा बताया गया कि गत 21 सितंबर को तहसील मोरी क्षेत्र अंतर्गत कुमारी निशा राजकीय इंटर कॉलेज मोरी के समीप टोंस नदी में बहने के कारण लापता हुयी थी। जिसके बाद खोजबीन जारी रही। आज खोजबीन के दौरान उक्त बालिका का शव हनोल के मेन्द्रथ के पास जनपद देहरादून अन्तर्गत बरामद किया गया। बालिका के परिजनों द्वारा बालिका की शिनाख्त कर पुलिस द्वारा उक्त बालिका की पोस्टमार्टम,पंचनामा की कार्यवाही गतिमान है।
