प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के झाला गाँव का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि झाला गाँव को स्वच्छ रखने के लिये यहाँ के युवाओं ने एक खास पहल शुरू की है। युवा अपने गाँव मे धन्यवाद प्रकृति या यूँ कहें थैंक यू नेचर अभियान चला रहे हैं। इसके तहत गाँव मे रोजाना दो घंटे सफाई की जाती है। गांव की गलियों में बिखरे कूड़े को समेटकर उसे गाँव के बाहर तय जगह पर डाला जाता है। इससे झाला गाँव भी स्वच्छ हो रहा है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं। सोचिए अगर ऐसे ही हर गाँव हर, गली मोहल्ला अपने यहाँ थैंक यू अभियान शुरू कर दे तो कितना बड़ा परिवर्तन आ सकता है।