रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के फरार आरोपी को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बिहार के सिवान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित था जो कि लम्बे समय से फरार चल रहा था।
एसटीएफ की टीम ने एक ऑपरेशन में थाना रुद्रपुर के 25 हजार के ईनामी अपराधी अक्षेश्वर तिवारी पुत्र भुवनेश्वर तिवारी निवासी मुबारकपुर थाना चैनपुर जनपद सिवान, बिहार के खिलाफ चलाया था। टीम ने बिहार के चैनपुर थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना रुद्रपुर से ठगी व धोखाधड़ी के एक मुकदमें में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ईनाम घोषित होने के बाद से वह बिहार व पंजाब में छिपकर रहा था । एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे परन्तु ईनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नम्बर भी बदल रहा था। लेकिन पिछले कई दिनों से उसकी लोकेशन बिहार के सिवान जिले में आने पर टीम गिरफ्तारी हेतु बिहार के लिए रवाना की गयी थी । जहाँ आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के जरिये कोतवाली रुद्रपुर में दाखिल किया गया है।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर, जगपाल सिंह, आरक्षी चालक संजय कुमार, टैक्नीकल टीम में उपनिरीक्षक केजी मठपाल, सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चन्द्र एवं आरक्षी दीपक भट्ट आदि शामिल रहे।