राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह मंगलवार 24 सितंबर को जिले के दो दिन के भ्रमण पर आ रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल वाईब्रेंट विलेज धराली, नेलांग, जादुग एवं बगोरी (हर्षिल) का भ्रमण करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह मंगलवार 24 सितंबर 2024 को प्रातः 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहॅुचेंगे। हर्षिल में सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग करने के बाद राज्यपाल पूर्वाह्न 11 बजे धराली होते हुए नेलांग व जादुंग गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। नेलांग व जादुंग गांव का भ्रमण करने के बाद राज्यपाल सायं 05.45 बजे वापस हर्षिल पहॅुचेंगे। हर्षिल में रात्रि प्रवास करने के बाद राज्यपाल बुधवार 25 सितंबर 2024 को प्रातः 9.30 बजे हर्षिल में आयोजित वाइब्रेंट विलेज परिचर्चा कार्यक्रम में सीमांत क्षेत्र के आठों वाइब्रैंट विलेज के निवासियों से रूबरू होंगे और पूर्वाह्न 11.30 बजे हर्षिल से वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।