राजधानी में एक समारोह में आज राज्य की 13 वीरांगनाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें उत्तरकाशी की गीता गैरोला को भी उक्त पुरुस्कार प्रदान किया गया। बता दें कि गीता गैरोला को सामाजिक क्षेत्र व पर्यावरण, गंगा स्वच्छता व अन्य कार्यों में उल्लेखनीय कार्य के लिये उन्हें यह पुरस्कार मिला।
गीता गैरोला विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जिनमेअष्टादश महापुराण समिति, हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति व गंगा विश्व धरोहर मंच से भी जुड़ी हैं। इनके द्वारा पहाड़ के दर्द व पलायन तथा वन्य जीव संघर्ष को लेकर बनाई गई कविताएं सोशल मीडिया पर अनेकों बार वायरल हो चुकी है। उत्तरकाशी के प्रतिष्ठित लोगों ने इन्हें पुरुस्कार मिलने पर बधाई दी हैं।
