तिलोथ पुल को लोड टेस्टिंग के लिए आगामी शनिवार एवं रविवार को दो दिनों तक यातायात हेतु पूर्णतः बंद रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि नवनिर्मित 42 मीटर स्पान के तिलोथ पुल के लोक परीक्षण हेतु आगामी 3 अगस्त एवं 4 अगस्त की तिथि तय की गई है। जिसके लिए दो दिनों तक इस पुल पर यातायात को पूर्ण रूप से बंद रखा जाना जरूरी है।
