मनेरा झूला पुल के समीप से एक व्यक्ति कुश रावत पुत्र जयेन्द्र रावत उम्र 28 वर्ष निवासी कन्ताडी तहसील पुरोला हाल निवास जोशियाड़ा, उत्तरकाशी के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर उक्त व्यक्ति की खोजबीन एनडीआरएफ,आपदा प्रबंधन टीम( मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी) एवं पुलिस द्वारा सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक मनेरा झूला पुल से भागीरथी नदी के दोनों तरफ से होते हुए मातली तक खोजबीन की गई परंतु लापता व्यक्ति का कहीं पता नहीं चल पाया। खोजबीन कल पुनः भागीरथी नदी में आगे की ओर करते हुए चिन्यालीसौड़ झील में भी बोट के माध्यम से खोजबीन की जाएगी।
दरअसल थाना कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा बताया गया की उक्त लापता व्यक्ति जुलाई से लापता है जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा भी लगातार की जा रही है।
