एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाए जाने के निर्देश पर लैंसडाउन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 60 बोतल, 192 अद्धे,335 क्वाटर चण्डीगढ़ ब्रांड की शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आई कार में फर्जी नम्बर प्लेट भी लगाई हुई थी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कीर्ति खाल- द्वारीखाल क्षेत्र से अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र रतन प्रकाश विजयनगर थाना लाइन जींद हरियाणा निवासी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।