गंगोत्री मार्ग में गंगनानी व डबरानी के मध्य डीएम स्लाइड जोन में एक बाइक के 40 से 50 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमे सवार दो लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों मृतकों के शवों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। दोनों मृतको में आशीष मिश्रा पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर मध्यप्रदेश व कचड़िया मीट पुत्र अश्विन भाई निवासी सूरत,गुजरात से थे।