उत्तराखंड में कल सोमवार से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा भी शुरू होने जा रही है।
यात्रा के लिए अब तक 488 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। केएमवीएन द्वारा संचालित की जाने वाली इस आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के लिए काठगोदाम से सोमवार को पहला दल रवाना होगा। निगम के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि यात्रा संबंधित सभी तैयारी पूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि पहले दल में 49 यात्री यात्रा करेंगे।