नवरात्रि के पावन पर्व पर मणिकर्णिका गंगा घाट की गंगा आरती मे भक्तों की भीड़ हो रही है। आज श्री राम सेवादल के लोगों ने भी गंगा आरती में भाग लिया और मा गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने का भी संकल्प लिया। जिला व्यापार मंडल ने जनवरी माह से मणिकर्णिका घाट मे गंगा आरती को भव्य रुप देने1 के लिए संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्रों के साथ गंगा आरती को नित्य आयोजित किये जाने का निर्णय लिया था। जिला व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाधयक्ष अजय बडोला ने बताया की रामनवमी के अवसर पर मणिकर्णिका गंगा घाट मे गंगा पूजन व हवन किया जायेगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी, जितेंद्र चौहान सूरज डबराल,दुर्गेश नौटियाल, इंदु शेखर नौटियाल, राजेन्द्र व्यास, रमेश मिश्रा, रमेश चन्दोक, आशुतोष बधानी व विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के सदस्यों ने भाग लिया।
