उधमसिंहनगर के सुंदरपुर गाँव मे तेंदुए की दस्तक की खबर सुन स्थानीय विधायक शिव अरोरा एक्शन में नजर आए। वे रात्रि में ही वन विभाग की टीम के साथ पिंजरा लेकर गांव सुंदरपुर पहुंच गए। जिससे ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली। विधायक का कहना था कि पिजरे की स्वीकृति लेना एक लंबी प्रक्रिया है जिसके लिये उन्होंने वन मंत्री व वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क किया। अंततः सुंदरपुर के उस इलाके में जहाँ तेंदुआ सक्रिय होना बताया जा रहा है वहां पिंजरा लगा दिया गया है। पिंजरा लगने के बाद जहाँ अब वन विभाग की टीम नजर बनाये हुए हैं तो वही विधायक ने गांववासियों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें ओर पिजरे वाली जगह के आस पास न जाये।