उत्तरकाशी, सरकार जनता के द्वार, विधायक सुरेश चौहान ने शिविर में किया शिकायतों का निस्तारण

 

विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत बड़ेथी में भव्य बहुउद्देशीय शिविर में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 112 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 90 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधान बड़ेथी राजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बड़ेथी के अंतर्गत मानसौड अनुसूचित जाति बस्ती में सिंचाई गूल के बार–बार क्षतिग्रस्त होने से मानसौड अनुसूचित जाति बस्ती हेतु पकोड़ी खंडी नामे तोक से मानसौड ज्ञयाडु तोक तक सोलर लिफ्ट पंपिंग योजना की मांग की जिस पर विधायक सुरेश चौहान व मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने जल संस्थान और लघु डाल के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। स्थानीय लोगों द्वारा निराश्रित पशुओं की समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने निराश्रित पशुओं को जनपद के विभिन्न आश्रय स्थलों में भेजने के निर्देश दिए तथा संख्या अधिक होने पर एक सप्ताह के अंतर्गत अन्य जनपदों में भेजे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जबकि स्थानीय महिलाओं की मांग पर घेरबाड़ व तारबाड़ का प्रस्ताव देने पर विधायक द्वारा कृषि विभाग से कराने का आश्वासन दिया। शिकायतकर्ता रणजीत सिंह निवासी बड़ेथी द्वारा घर के ऊपर से विद्युत लाइन की शिकायत की जिस पर विधायक द्वारा यूपीसीएल के अधिकारियों को एक सप्ताह में विद्युत लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिविर में आई अन्य शिकायतों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर दर्जाधारी प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार व अन्य जनप्रतिनिधि,मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *