झाड़ियों में मिला युवती का शव, अभियुक्त की तलाश जारी, एसएसपी मिले मृतका के परिजनों से

 

कोतवाली विकासनगर को ढालीपुर, हरबर्टपुर में सडक किनारे झाडियों में एक युवती का शव पडे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर सीओ विकासनगर संग पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक युवती का शव बोक्सा बस्ती ढालीपुर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे झाड़ी में पड़ा था। जिसके सर पर काफी चोटें थीं। मौके पर शव की शिनाख्त करने पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उसकी पहचान मनीषा पुत्री श्री आनंद सिंह निवासी बोक्सा बस्ती ढालीपुर के रूप मे की गई। मौके पर फील्ड यूनिट तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी,
विडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
मृतका के परिजनों से पूछताछ में उनके द्वारा शाम के समय मृतका का अपने ताऊ के लड़के सुरेंद्र पुत्र छोटा निवासी बोक्सा बस्ती ढालीपुर के साथ मोटरसाइकिल से अस्पताल जाने तथा उसके वापस न आने पर परिजनों द्वारा उसे ढूंढने की जानकारी दी गई। घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता आनन्द सिंह द्वारा कोतवाली विकासनगर पर उनके भाई के पुत्र सुरेन्द्र उर्फ मान्डू द्वारा उनकी पुत्री की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0: 27/26 धारा: 103 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उधर घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के पास से अभियुक्त सुरेन्द्र की मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त दरांती को बरामद किया गया है। अब तक की विवेचना में घटना में प्रयुक्त दरांती को दो
दिन पूर्व अभियुक्त द्वारा खरीदे जाने के साक्ष्य पुलिस को प्राप्त हुए हैं। घटना में फरार अभियुक्त की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एसएसपी देहरादून द्वारा मृतक युवती के परिजनो से भेंट कर उन्हें सांत्वना देते हुए घटना में शामिल अभियुक्त के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया तथा अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *