देहरादून/ धामी कैबिनेट की आज हुई कैबिनेट बैठक पर कई प्रस्तावों पर मोहर लगी।
धामी कैबिनेट ने चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सेवा नियमावली 2026 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को सेवाकाल के दौरान एक बार म्युचुअल आधार पर ट्रांसफर का लाभ मिल सकेगा। दूसरी ओर सरकार जमीन अधिग्रहण के लिए सीधे आपसी सहमति के लिए भूस्वामी से बात कर सकती है। उत्तराखंड कैबिनेट ने आज 8 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी।
कैबिनेट के ये रहे फैसले 👇
1. स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को सेवाकाल के दौरान एक बार म्युचुअल आधार पर ट्रांसफर को हरी झंडी
2. जमीन अधिग्रहण अब सरकार सीधे आपसी सहमति भूस्वामी से बात कर सकती है
3. सिडकुल उधमसिंहनगर द्वारा अधिगृहित भूमि सबलीज पर दिए जाने को हरि झंडी
4. जनजाति कल्याण अधिकारी के पद को हरी झंडी
5. भूजल व्यावसायिक उपयोग नियमावली को हरी झंडी
6. GRD उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय को कैबिनेट की हरी झंडी
7. चिन्यालीसौड़ और गोचर हैलीपेड को रक्षामंत्रालय को देने पर कैबिनेट की हरी झंडी
8. हरित हाइड्रोजन को राज्य में बढ़ावा देने हेतु नीति को हरी झंडी।
