दिल्ली/ 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत ने अपनी सैन्य शक्ति और आधुनिक युद्ध क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। कर्तव्य पथ पर आयोजित सैन्य परेड में ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी साफ़ नजर आई, जहां भारतीय सेना ने विशिष्ट ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ध्वज लेकर उड़ान भरी। इस बार की परेड में भारतीय सेना की अग्रणी भूमिका और आधुनिक इकाइयों को प्रदर्शित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम को खास अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भी ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन में उड़ान भरी और राष्ट्रीय ध्वज तथा इस ऑपरेशन की प्रतीकात्मक शक्ति को आसमान में प्रदर्शित किया।
