पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के जाखनी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर आई। यहाँ एक पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके और शहर में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक मूनाकोट के झूलाघाट क्षेत्र अंतर्गत कानड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश राम लाबड़, महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। राजेश करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टी
पर घर आया था। उसका परिवार वर्तमान में जाखनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो इतनी बढ़ गई कि राजेश ने आपा खो दिया और घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी पर चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार के बीच हमला इतना घातक था कि नीलम को संभलने का मौका तक नहीं मिला और अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय घर में मौजूद बच्चों और आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस खूनी संघर्ष ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ कर रख दिया है। दंपती के दो बच्चे हैं जिनमे एक 17 वर्षीय बेटा और एक 14 वर्षीय बेटी है। अपनी आंखों के सामने पिता द्वारा मां की हत्या किए जाने के बाद से दोनों बच्चे गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में अक्सर विवाद होता था, लेकिन बात हत्या तक पहुंच जाएगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। वारदात के बाद आरोपी राजेश राम के मौके से फरार होने की खबर आई वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या के असल कारणों की तह तक जाने के लिए परिजनों और पड़ोसियों के भी बयान दर्ज कर रही है।
