एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी-सी- के कड़े निर्देशों के क्रम में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से कुल 208 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 62 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। नशा तस्करों की पहचान में एक धनपाल पुत्र रामसहाय, निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढुगा, थाना काठगोदाम के रूप में हुई, जिसके पास से 125 ग्राम स्मैक बरामद हुई जबकि दूसरे रामचंद्र पुत्र लीलाधर, निवासी भेटाखास, थाना कटरा, तहसील तिलहर, जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के पास से 82 ग्राम स्मैक मिली। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर मुखानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्वयं नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। तस्करों की गिरफ्तारी से पुलिस को क्षेत्र में नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। कार्रवाई में मुखानी थाना और एसओजी की टीम शामिल रही, जिसमें चौकी आरटीओ प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल धीरज सुगड़ा, बंशीधर जोशी, भूपेंद्र ज्येष्ठा, संतोष बिष्ट और अरुण राठौर की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान आगे भी और तेज गति से जारी रहेगा, ताकि हल्द्वानी एवं आसपास के क्षेत्रें को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके।
