देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें कर्मचारियों से जुड़े फैसले और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने से संबंधित निर्णय प्रमुख रहे।
कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए वर्ष 2015 से पहले नियुक्त उपनल (UPNL) कर्मियों को समान कार्य के बदले समान वेतन देने को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 7000 उपनल कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। लंबे समय से उपनल कर्मी इस मांग को लेकर आंदोलनरत थे, जिस पर अब सरकार ने अंतिम निर्णय लेते हुए राहत दी है।
