हरिद्वार जिले के झबरेड़ा से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहाँ पिता की अनजाने में हुई लापरवाही से चार साल की मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा निवासी रवि कुमार जो कि पेशे से चालक हैं और किराए पर कार चलाता है। मंगलवार देर शाम को जब वह घर लौटा और अपनी कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ा कर रहा था तभी घर के भीतर खेल रही उनकी चार वर्षीय बेटी अचानक दरवाजा खोलकर बाहर निकल आई। अबोध बेटी को खतरे का अंदाजा नहीं था और वह दौड़कर कार के ठीक पीछे जाकर खड़ी हो गई। कार के बैक होने और अंधेरा होने के कारण रवि को इस बात का आभास बिल्कुल नहीं था कि उनकी बेटी वाहन के पीछे आ चुकी है। जैसे ही उन्होंने कार बैक की मासूम बेटी पिछले पहिए की चपेट में आ गई । बच्चे की चीख सुनते ही रवि के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तत्काल वाहन को आगे किया। आनन-फानन में बच्चे को पहिए के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। रवि के घर मे कोहराम मच गया।
