आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह रामलीला मैदान में कराए जाने की मांग उठ रही है। इस समारोह में पुलिस लाइन में होने वाली परेड व विभिन्न झांकियां भी रामलीला मैदान में कराए जाने को लेकर नगर उद्योग व्यापार से जुड़े लोगों ने डीएम को पत्र भी दिया है। पत्र में उल्लेख किया है कि रामलीला मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह कराए जाने से जहां खोई हुई परंपरा पुर्नजीवित होगी वहीं इस समारोह की झलक आम जन को भी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों पूर्व राष्ट्रीय पर्व रामलीला मैदान में ही आयोजित हुआ करते थे। विशेषकर गणतंत्र दिवस में आयोजित होने वाली परेड जब रामलीला मैदान में हुआ करती थी लोग हजारों की संख्या में इस पल के गवाह हुआ करते थे। बीते कुछ वर्ष पूर्व आयोजन की मशीनरी ने रामलीला मैदान छोड़ इस समारोह को मैदान से हटकर आयोजित करना शुरू कर दिया। जबकि लोग अभी भी याद करते हैं कि रामलीला मैदान में एक हफ्ते के माघ मेला के बाद गणतंत्र दिवस समारोह के लिये मैदान में तैयारी शुरू हो जाया करती थी।
इस बीच उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व पूर्व नगर महामंत्री अंकित उप्पल,जिला उद्योग व्यापार मंडल से अजय बडोला समेत अन्य ने डीएम को पत्र देकर गणतंत्र दिवस समारोह रामलीला मैदान में आयोजित कराने की मांग की है।
