पिथौरागढ़ से 500 Km दूर पहुंचकर दून में आईटीबीपी के एडीजी संजय गुंज्याल का किया अभिनंदन

 

देहरादून/ सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में युवाओं के लिए OJAS के अंतर्गत, उत्तरी फ्रंटियर आईटीबीपी द्वारा निशुल्क भर्ती कोचिंग डे कैंप जैसी अनूठी पहल शुरु किए जाने पर पिथौरागढ़ की जनता की ओर से शुक्रवार को अपर महानिदेशक संजय सिंह गुंज्याल का नागरिक अभिनंदन किया गया। आयोजको ने इसके लिए श्री गुंज्याल का धन्यवाद ज्ञापित किया। देहरादून में राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक संस्था तथा कैंप में सहयोग कर रही सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ द्वारा यह अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
पिथौरागढ़ से 500 किलोमीटर दूर पहुंचकर वहां के नागरिकों ने महानिदेशक गुंज्याल को मुनस्यारी की विशेष सौगात अंगोरा शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया।
अपर महानिदेशक संजय सिंह गुंज्याल ने कहा कि सीमा पुलिस भर्ती कोचिंग डे कैंप के अभियान को आगे भी जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में आईटीबीपी समुदाय के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा साथ ही युवाओं को नशे से बचाने तथा हेल्थ एजुकेटेड करने के लिए भर्ती कोचिंग की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संस्था के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि प्रथम चरण में कैंप का आयोजन सीमांत जिले के मुनस्यारी में शुरू किया गया है। आगे कैंप को धारचूला,नाचनी, डीडीहाट और पिथौरागढ़ में आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस कैंप के आयोजन से युवाओं के भीतर नया उत्साह पैदा हो रहा है।
इस अवसर पर तारा चंद, प्रकाश सिंह धामी , गोविंद सिंह धामी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *