पिपली धनारी में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में शिकायतकर्ता प्रेम सिंह बिष्ट निवासी कोटी द्वारा उनके बैंक खाते से 12 लाख रुपए की धनराशि अज्ञात द्वारा निकालने की शिकायत की गई। बैंक द्वारा इस सिलसिले में कोई सुनवाई न होने की शिकायत पर डीएम प्रशांत आर्य ने लीड बैंक मैनेजर को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। न्याय पंचायत पिपली में आयोजित शिविर में कुल 83 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से विधायक सुरेश चौहान व डीएम प्रशांत आर्य की उपस्थिति में 63 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।शिविर मे विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान से ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जनहित के मुद्दों के निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस महत्वपूर्ण अभियान से लोगों को मिल रहा है। सभी विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, ग्राम प्रधान पिपली वंदना राणा सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य,जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
