शादी का झांसा व विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के नाम पर धोखाधड़ी, एक विदेशी समेत चार चढ़े पुलिस के हत्थे

 

 

पौड़ी जिले के खूनीबड़, कोटद्वार निवासी रघुवीर सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर उसे शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन करेंसी में बदलने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। उक्त मामले में एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त नाइजीरियन चिनोसो रॉयकला हाल किरायेदार तुगलकाबाद एक्सटेंशन गोविन्द पुरी दिल्ली समेत ममता, ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रुमा राय,मो. ताहिर उर्फ कासिम तहसील नवाबगढ़, बरेली को फरीदाबाद से गिरफ्तार‌ किया गया। उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *