अंकिता भंडारी प्रकरण में वीआईपी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही व सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

 

रूद्रपुर(उधमसिंहनगर)/ उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर व गदरपुर में शनिवार को अंकिता भंडारी प्रकरण में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन के साथ रुद्रपुर कलेक्टेट कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोंक झोंक भी हुई। उधर गदरपुर तहसील के बाहर भी कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। अंकिता भंडारी प्रकरण में वीआईपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों का यह प्रदर्शन था। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस से नोक-झोंक हुई। भारी विरोध के साथ कांग्रेसियों ने पुलिस से भिड़ते हुए बैरिकेटिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर जोरदार नारेबाजी की। उधर गदरपुर तहसील के बाहर कांग्रेसियों नें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की। अंकिता भंडारी मामले को लेकर प्रदेश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के क्रम में शनिवार को भारी संख्या में कांग्रेसी पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकजराज बेहड़ के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट कूच के लिए रवाना हुए। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई थी। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया जिससे कांग्रेसी भड़क गये। मौके पर भारी हंगामा हुआ कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गये। इस दौरान भी पुलिस से जमकर नौंक झोंक हुई। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच बैरिकेटिंग तोड़ दिये और कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी प्रकरण में शामिल वीआईपी का खुलासा कर कार्रवाई और सीबीआई जांच की पुरजोर मांग उठाई और प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *